दीपक ने पहले प्रयास में जेईई एडवांस में पाई सफलता, स्वजन गदगद
मिठाई खिलाते परिवार
खजौली
खजौली प्रखंड के चतरा गोबरौरा उत्तर पंचायत के गोबरौरा ग्राम निवासी दवा दूकानदार राम सागर सिंह एवं कुशल गृहिणी ललिता देवी के सुपुत्र दीपक कुमार ने पहले प्रयास में ही जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार व गांव का नाम रौशन किया है। दीपक ने ऑल इंडिया रैंक 6217 हासिल किया है। उन्हें 360 में कुल144 अंक प्राप्त हुए हैं। दीपक की शानदार सफलता से स्वजन काफी गदगद हैं। लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनके बड़े भाई राहुल कुमार बीफार्म उत्तीर्ण अपने पिता को सहयोग कर रहे हैं तो उनसे छोटे रौशन कुमार रुड़की से इंजीनियरिंग कर रहे हैं। दीपक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा खजौली से तो माध्यमिक शिक्षा आईपीएस मधुबनी से पूरी की। वर्ष 2023 में 92.2 प्रतिशत अंक के साथ उन्होंने इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने एक साथ इंटर एव जेईई एडवांस की तैयारी की। किन्तु दोनों की तैयारी के लिए उन्होंने अलग-अलग योजना बनाकर तैयारी की। दीपक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीष तथा अपने दोनों अग्रज व शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को देते हैं। वे परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कहते हैं कि शिक्षकों के मार्गदर्शन अनुसार लगन के साथ लगातार अध्य्यन की जाय तो सफलता निश्चित है।