December 24, 2024

आपदा से निपटने को लेकर जिले के 132 आपदा मित्र 12 दिवसीय गहन प्रशिक्षण के लिए पहुँचे पटना

0

प्रशिक्षण के लिए उपस्थित आपका मित्र
मधुबनी
जिले में आपदा मोचन के कार्य में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने,आपदा के समय आपदा पीड़ितों तक त्वरित सहायता प्रदान करने एवं आपदा के प्रभाव को कम से कम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देशानुसार कुल 132 सामुदायिक वॉलंटियर आपदा मित्र आवासीय प्रशिक्षण हेतु रविवार को पटना पहुँचे।सभी आपदा मित्र पटना में आयोजित बहु आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। आपदा मोचन में स्वेच्छा से भाग लेने की भावना वाले इन आपदा मित्रों का जिले के अलग अलग प्रखंडों से चयन किया गया है। बाढ़ प्रभावित प्रखंडों मधेपुर, मधवापुर, बिस्फी, जयनगर, खजौली, झंझारपुर, घोघरडीहा, बेनीपट्टी आदि प्रखंडों के आपदा मित्र आपदा के समय संकटमोचक की भूमिका में रहेंगे। जिले के 500 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। इस चरण के प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित आपदा मित्रों की संख्या 280हो जाएगी।इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन कोषांग, परिमल कुमार ने बताया कि इस बारह दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के उपरांत सभी आपदा मित्रों को आपदा रिस्पॉन्स किट के साथ साथ आई कार्ड और प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। साथ ही उन सभी का पांच लाख का बीमा भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपदा कभी भी आ सकती है।मधुबनी जैसे बाढ़ प्रभावित जिले में आपदा प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन लगातर प्रयासरत है। जिलाधिकारी द्वारा आपदा पूर्व तैयारियों को लेकर प्रत्येक सप्ताह बुधवार को समीक्षा बैठक की जा रही है। ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!