December 24, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल, देश के लिए बना बेमिसाल :- भाजपा नेता वेंकटेश चौधरी

0

वेंकटेश चौधरी
बेनीपट्टी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीके 9 साल के कार्यकाल देश स्तर पर बेमिसाल प्रस्तुत किया है जो काम साठ साल में किसी ने नहीं कर पाया वह 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है। बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेता सह कार्यसमिति सदस्य वेंकटेश चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां है। बिहार भाजपा नेता सह कार्यसमिति सदस्य वेंकटेश चौधरी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में 9 साल पूरा होने पर विश्व स्तर पर विकास की चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल है। जो काम कांग्रेस ने साठ साल मैं नहीं कर पाया वह 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर के देश को एक विकसित देश बनाने की बात की है।केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना को घर घर पहुंचाने के प्रत्येक भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं के द्वारा किया जा रहा है। भाजपा नेता वेंकटेश चौधरी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश समग्र विकास की एक नई कहानी लिख रहा है। एकबार फिर से देश की जनता नरेंद्र मोदी के हाथों में कमान सौंपने की मन बना चुके है। उन्होंने कहा की भाजपा एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की राह पर मजबूती के साथ अग्रसर हो रहे है। देश की विकास देखकर विपक्षी तिलमिला चुके है। अनाप सनाप ब्यानबाजी कर विकास की रास्ता अवरूद्ध करने की असफल प्रयास विपक्षियों के द्वारा किया जा रहा है। श्री चौधरी ने कहा है कि देश के मुख्य मुद्दे तीन तलाक, धारा 370, राम मंदिर, कश्मीर में नागरिकों को सुरक्षा के साथ भयमुक्त जीने का अवसर देने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मिसाल पेश किया है। विश्व के शक्तिशाली देशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शक्ति को देखकर विश्व गुरु मानने को तैयार है। हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया अमेरिका यात्राओं में जो काम प्रधानमंत्री ने किया है वह देश के लिए गौरवशाली की बात है। वेंकटेश चौधरी ने कहा कि आने वाला 2024 कि लोकसभा चुनाव में 360 सीटों सी भी अधिक सीट जीतकर पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे और देश को विकसित विकास की ओर ले जाएंगे आने वाला पीढ़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करते रहेंगे सबके साथ सबका विकास का मूल मंत्र पूरे देश में हावी हो रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!