20,जून को मधुबनी समाहरणालय पर हजारों लोगों द्वारा जनसत्याग्रह और जेल भरो योजना
बैठक करते नेता
मधुबनी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला परिषद की बैठक जिला कार्यालय शहीद भवन के भोगेंद्र झा सभागार में कॉम अशेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा पार्टी द्वारा आहूत 8,9 जून राज्य के 8 जिला छोड़कर जिला समाहरणालय पर जनसत्याग्रह एवं जेल भरो आंदोलन में एक लाख से अधिक पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक गिरफ्तारी दिए । राज्य के विभिन्न हिस्सों में भाकपा का जनाधार का जिंदा जागता उदाहरण यह जनसत्याग्रह है की सम्पूर्ण बिहार सीपीआई के लाल झंडा से पटा हुआ था।उन्होंने कहा बिहार शेष जिला में नगर निगम चुनाव के कारण नही हो सका। अब यह जनसत्याग्रह 20 जून को समाहरणालय पर होगा । जनसत्याग्रह का मुख्य मांग भाजपा के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एवं विफलता को आम लोगो तक उजागर करना । बेरोजगारी एवं महंगाई से त्रस्त आमलोगों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर यह आंदोलन ऐतिहासिक होगा। जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा 20 जून को मधुबनी समाहरणालय पर हजारों लोगों द्वारा जनसत्याग्रह में जेल जाने की योजना है । भाजपा हटाओ , देश बचाओ नया भारत बनाओं, अभियान के तहत इस आंदोलन में राजनीतिक मुद्दा के अलावा भूमिहीनों , किसानों ,मजदूरों , के ज्वलंत सवालों को चिन्हित करते हुए मांग रखा जाएगा। मधुबनी जिला हमेशा से कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ के संकट से ग्रसित रहा है । बहुउद्देशीय हाई डैम निर्माण एवं पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को पूरा करने का आंदोलन दशकों से किया जाता रहा है । सीपीआई के आंदोलन के बदौलत है डैम निर्माण , विभिन्न उद्योग , भूमिहीनों के बीच बासगीत एवं बटाइदारी पर्चा एवं अन्य सामाजिक राजनीतिक परिवर्तन हुए । जिले में लाखों परिवारों को बसाया गया । लेकिन आज उन्ही पर्चा धारियों को भूमाफियाओं एवं पदाधिकारियों के मिलीभगत से बेदखल करने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है।जिला मंत्री ने कहा जिले के जिस गांव में जमींदारों के द्वारा बटाईदारों को परेशान किया जा रहा है 20 जून के सत्याग्रह आंदोलन के तैयारी के माध्यम से गांव गांव जाकर अनलोगो को मधुबनी समाहरणालय पर सत्याग्रह में भाग लेने एवं उनके सवालों को लेकर संघर्ष का शंखनाद किया जायेगा । जनकल्याण के योजना में भ्रष्टाचार एवं किसानों के सामने खाद बीज संकट भी इस सत्याग्रह का मुद्दा रहेगा । 11जून से 19 जून तक मोटरसाइकिल जुलूस, नुक्कड़ सभा, प्रचार प्रसार एवं कार्यकर्ता बैठकों का शिलशिला चलेगा ।बैठक में राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री किरण, राज्य परिषद सदस्य उपेंद्र सिंह, रामनारायण यादव, राकेश कुमार पांडेय ,लक्षण चौधरी , बालकृष्ण मंडल , किसान सभा के राज्य सचिव मनोज मिश्र, अंचल मंत्री आनंद कुमार झा, अमरनाथ यादव, मदन मिश्र , मोतीलाल शर्मा ,रामनारायण बनरैत, बलराम यादव , तिरपित पासवान, सत्यनारायण राय , जुबेर अंसारी, हृदय कांत झा , अनिल कुमार झा , संतोष कुमार झा , श्रवण साहू, शिवजी पासवान , सूरज साहू , मंतोर देवी ,शनिचरी देवी , महेश यादव , हरिनाथा यादव , रामचंद्र पासवान, नौजवान संघ के जिला सचिव संतोष झा , छात्र संघ के प्रभारी राहुल कुमार , अजय वर्मा ,रतीश झा, हरिनाथ यादव सहित कई पार्टी जिला परिषद सदस्य, जनसंगठन एवं छात्र नौजवानों के संगठन द्वारा इस जनसत्याग्रह को समर्थन देते हुए हजारों की संख्या में भाग लेने की घोषणा किए है ।