December 24, 2024

नरेंद्र मोदी के 9 साल कार्यकाल पुरा होने पर वरिष्ठ नागरिक को सम्मानित किया गया

0

सम्मानित होते
खजौली
खजौली शुक्रवार को खजौली विधान सभा और बाबूबरही विधान सभा में क्षेत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिक जनसंपर्क अभियान चलाया गया।इस दौरान यूपी के बस्ती लोक सभा क्षेत्र के सांसद और बिहार भाजपा सह प्रभारी हरीश द्विवेदी के द्वारा खजौली बाजार स्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डा.मोहन झा,पंडित मदनानंद झा,सेवा निवृत शिक्षक जगदीश सिंह ,फिरेंद्र मोहन झा,और रामस्वरूप पासवान को पाग गमछा से सम्मानित किया गया। इस दौरान बिहार भाजपा सह प्रभारी हरीश द्विवेदी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में 9 साल पूरा होने पर केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना को घर घर पहुंचाने के उद्देश से भाजपा के द्वारा वरिष्ठ नागरिक जनसंपर्क अभियान चला कर वरिष्ठ नागरिकों को उनके आवास या प्रतिष्ठान पर मुलाकात कर सम्मानित कर रही है।वही उन्होंने कहा की भाजपा की एक मात्र उद्देश है की सभी आयु के लोगों को एक समानता के संग देश और समाज की विकास में अपना योगदान देना। वही पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश समग्र विकास की एक नई कहानी लिख रहा है। एकबार फिर से देश की जनता नरेंद्र मोदी के हाथों में कमान सौंपने की मन बना चुके है। वही भाजपा नेता सह स्वर्ण व्यवसाई अमरनाथ प्रसाद ने कहा की भाजपा एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की राह पर मजबूती के साथ अग्रसर हो रहे है। देश की विकास देखकर विपक्षी तिलमिला चुके है। अनाप सनाप ब्यानबाजी कर विकास की रास्ता अवरूद्ध करने की असफल प्रयास विपक्षियों के द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शंकर झा, बाबूबरही विधान सभा प्रभारी संभू नाथ ठाकुर ,ज्योति नारायण मंडल,सरोज सिंह,हरिनारायण यादव, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!