रंजीत कुमार झा बने केवटी विधानसभा के प्रभारी
रंजीत कुमार झा
मधुबनी
अंधराठाढी प्रखंड के गंगद्वार गांव निवासी जनता दल यू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा को पार्टी ने केवटी विधानसभा का संगठन प्रभारी मनोनीत किया है ! रंजीत कुमार झा इससे पूर्व पार्टी की युवा इकाई में राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, जनता दल यू के प्रदेश सचिव एवं सुपौल तथा दरभंगा जिला के जिला संगठन प्रभारी का दायित्व संभाल चुके हैं ।श्री झा ने अपने मनोनयन पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने विश्वास कर जो दायित्व मुझे सौंपा है मैं उसे पूरी तरह निभाऊंगा एवं केवटी विधानसभा के सभी पंचायत तक पार्टी की विचारधारा एवं आदरणीय नेता श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किए गए कार्यों को पहुंचाऊंगा!इनके मनोनयन पर पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र कामत, युवा जद यू के जिला अध्यक्ष श्री संतोष शाह, युवा जद यू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवचंद्र झा, जिला जद यू के उपाध्यक्ष श्री बिपीन गांधी, महासचिव श्री किशन कुमार, श्री कमल सिंह, प्रवक्ता श्री प्रभात रंजन, मधेपुर के प्रखंड अध्यक्ष श्री विकास मिश्र, लखनौर के प्रखंड अध्यक्ष श्री शशिकांत चौधरी, झंझारपुर के प्रखंड अध्यक्ष श्री सुधीर राय, अंधराठाढी के प्रखंड अध्यक्ष श्री कुंदन कुमार कमलेश सहित अनेकों नेताओं ने प्रसन्नता जाहिर किया एवं पार्टी नेतृत्व को साधुवाद दिया है !