December 24, 2024

अब तक सरकार खेल के प्रति बिल्कुल उदासीन :-पप्पू यादव

0

जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने किया सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नूरचक पंचायत के ककोरवा गांव स्थित एक मैदान में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित की गई। इसका आयोजन बिहार बिस्फी प्रीमियर लीग द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजक मो आरिफ जट ने बताया कि इस लीग विजेता टीम को एक कार एवं उप विजेता टीम को एक बुलेट बाइक पारितोषिक दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक दिन जीतने वाले टीम को एक साइकिल दी जाएगी। आज़ प्रारंभ के मैच में बंगाल की टीम के साथ बिस्फी की टीम का मैच हुआ। बिस्फी टीम द्वारा टॉस जीतने के कारण पहले बल्लेबाजी वही की। मैच के उद्घाटन करते हुए जाप के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व सांसद राजेश कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि अब तक सरकार खेल के प्रति बिल्कुल उदासीन रहा है जबकि खेल के माध्यम से लोगों अनुशासन की भावना जगती है एवं सामाजिक एक रुपता को भी बल मिलता है। शहरों में तो कही कही खेल का मैदान दिखता भी है। परंतु देहाती क्षेत्र के बच्चों में खेल के प्रति भावना तो प्रवल है परंतु उन्हें खेतों में खेलने की मजबूरी है। सरकार को इस पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। वही ट्रेन हादसे में सैकड़ों लोगों को गए जान को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराए और पर केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोले। कार्यक्रम को क्रीब्स ग्रुप के चेयरमैन इम्तियाज नूरानी, बेचन यादव,आरिफ जिलानी अम्बर,मो साकिर हुसैन,मो फारुक निजामी,अनिल यादव,मरगुब नियाज़ी आदि ने भी संबोधित किया। जबकि मंच संचालन मो रेहान ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!