December 24, 2024

छुटे हुए लाभुकों को 30 जून तक आधार से जोड़े :-

0

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मधुबनी
राशन कार्ड में आधार छूटे हुए लाभुकों का आधार जुड़वाने को लेकर प्रचार प्रसार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर एसडीएम अश्वनी कुमार ने रवाना किया । जानकारी देते हुए इन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लक्षित जन वितरण प्रणाली के सभी लाभुक 30 जून तक राशन कार्ड आधार से लिंक कर लें। उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए 30 जून 2023 तक आधार संख्या की सीडिग अनिवार्य कर दी गई है। सभी राशन कार्डधारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य की आधार सीडिंग 30 जून 2023 तक अनिवार्य करा लें इसके लिए प्रत्येक सदस्य किसी भी लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर संधारित ई पॉश मशीन के माध्यम से निशुल्क आधार सीडिंग ई के वाई सी करा सकते हैं यदि किसी भी राशन कार्ड में अंकित किसी सदस्य का आधार नंबर छूटा हुआ है वैसे सदस्य की आधार सीडिंग 30 जून 2023 तक नहीं की जाएगी तो ऐसे सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड से एक जुलाई 2023 के प्रभाव से हटा दिया जाएगा और उन्हें ऐसे सदस्यों के विरुद्ध खाद्यान्न का लाभ लाभुकों परिवार को नहीं दिया जाएगा। मौके पर मौजूद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रहिका ज्ञानेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजनगर सुरेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पंडोल अमर शर्मा ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी खजौली प्रणव कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बाबुबरही रवि कुमार,सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुरेश कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!