December 24, 2024

कबीर साहेब की जयंती पर महात्मा व संतों ने निकाला शोभायात्रा

0

शौभा यात्रा निकाला
बेनीपट्टी
नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड संख्या 15 में आज दिनांक 4 जून 2023 रविवार को ज्ञान मार्तण्ड संत सम्राट कबीर साहेब के जन्म दिवस पर अम्बेडकर कर्पूरी समाजिक संस्थान के तत्वावधान से बेनीपट्टी मुख्य बाजार में अंबेडकर चौक से डॉ0 लोहिया चौक तक महात्मा परमानंद शास्त्री बोकहा साहेब ,महात्मा डॉ0 सत्य प्रकाश ब्रह्मोतरा साहेब, नागेन्द्र दास पाली साहेब के मार्गदर्शन में संत शोभायात्रा कबीर भजन के साथ निकाला गया जो लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा जहाँ उपस्थित लोगों ने महात्मा का स्वागत किया।संत देव नारायण साहू,राम बरन राम पार्षद द्वारा आयोजित सतसंग भण्डारा का आयोजन संत दानी लाल साहू के आवासीय परिसर मलहद पोखड़ के निकट राम बरन राम की अध्यक्षता व देव नारायण साहू के सफल संचालन में किया गया।नागेन्द्र दास पाली साहेब ने गुरू वंदना व बीजक काव्य पाठ से सतसंग की शुरुआत करते हुए कहा कि कबीर ने पंचशील विचारधारा को अपनाया जो जीव हत्या नहीं करने,चोरी डकैती नहीं करने,पर स्त्री पर पुरूष का गमन नहीं करने,झूठ नहीं बोलने, किसी तरह के नशा का प्रयोग नहीं करने हेतु सतसंग के माध्यम से समझाते हुए लोगों से कबीर के विचारों पर चलने का अपील किया गया।बोकहा साहेब परमानन्द साहेब ने कहा कि कबीर के वाणी का संग्रह बीजक में है जो मानव को आडम्बर, पाखण्ड, अंधविश्वास, काम,क्रोध,लोभ,मोह,अहंकार से दूर रखता है।ब्राह्मोतरा साहेब डॉ0 सत्यप्रकाश ने बताया कि गुरु ग्रन्थ साहेब में कबीर व रैदास की वाणियों का समावेश किया गया है।वार्ड पार्षद राम बरन राम ने कहा कि कबीर संत सम्राट ही नहीं अपितु क्रांतिकारी जनकवि भी थे जो इंसान और इंसानियत की बात करते थे,उन्होंने यह भी कहा कि कबीर हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक थे जिन्होंने जाती धर्म और ऊंच नीच का भेद भाव मिटाने का लगातार प्रयास किया था।विजय यादव व पवन भारती दैव्य ने बताया कि संत कबीर साहेब के विचार धारा को अपनाकर ही मानव का कल्याण व विश्व में अमन चैन कायम हो सकता है।इस अवसर पर सोनधारी दास, अरुण दास, प्रह्लाद दास, राजवंशी साफी, युगेश्वर दास, संजय दास, महेन्द्र दास, प्रमिला दासिन, मंजू दासिन, उर्मिला देवी,रानी देवी,सीता देवी,रामशरण दास, रामा दास, अंजली, ममता,यशोधा सहित अन्य लोगों ने भी कबीर भजन का गायन किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!