December 24, 2024

उड़ीसा ट्रेन हादसा मै मधुबनी के 4 लोगों की मौत,शव पहुंचा गांव , शौक में डूबा परिजन,

0

मृतक के पीड़ित परिवार से मिलते अधिकारी
मधुबनी
मोहन झा
उड़ीसा राज्य के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में मधुबनी जिले के भी चार लोगों की मृत्यु की सूचना है। आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिला प्रशासन की टीम ट्रेन दुर्घटना के बाद से ही पूरी सक्रियता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है, एवं मृतको के परिजनों के साथ लगातार संपर्क में है। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा स्वयं इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे है। जिलाधकारी अरविंद कुमार वर्मा जो सूची जारी की है उसमें मृतको में मृतक का नाम – 1,दिलीप सदाय उम्र 26, पिता रामविलास सदाय, ग्राम – बिरौल, अंचल पंडौल,2, मृतक का नाम – सुंदर कुमार,उम्र 20,पिता – ललित सदाय,ग्राम – परमानंदपुर वार्ड नम्बर -10 अंचल झंझारपुर जिला मधुबनी, 3. मृतक का नाम जीतेन्द्र महतो ,उम्र 44 पिता जियालाल महतोपंचायत पथराही(मकरी), वार्ड नंबर 13 अंचल लदनियां, जिला मधुबनी ,4.मृतक का नाम राजेश कुमार यादव, उम्र 36,पिता राम उदगार यादव ग्राम+पो सबौर अंचल रहिका जिला मधुबनी निवासी है। मृतक दिलीप सदाय एवं सुंदर कुमार का अंतिम संस्कार सम्पन्न हो चुका है। जिसमे संबधित अंचलों के अंचल अधिकारी सहित कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों नेआंशिक रूप घायल एवं सकुशल लौटे लोगो से भी मिलकर उनका कुशल-क्षेम पूछा एव घटना क्रम की पूरी जानकारी प्राप्त किया। रविवार को 7 यात्री भी सुरक्षित रूप से सकुशल अपने घर पहुँचे। एक सुरक्षित रूप से लौटे यात्री की आज रात्रि में आने की संभावना है।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन पूरी संवेदना के साथ मृतकों के परिजनो के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रावधान के तहत सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06276-222576 एवं मोबाइल नंबर 7061804037 पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त मोबाइल पर व्हाट्सअप मैसेज भी भेज सकते है । दूसरी तरफ जानकारी मिली है कि जिले के बेल्हवार गांव में 2 लोगों की मौत होने की सूचना सूत्रों के माध्यम से मिला है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!