December 23, 2024

भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन के उद्देश्य से लगाया गया जनता दरबार

0

शिकायत सुनते अधिकारी
बिस्फी
बिस्फी थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। यह जनता दरबार का आयोजन बिस्फी थानाध्यक्ष राजकुमार राय एवं प्रभारी अंचलाधिकारी पूजा कुमारी के नेतृत्व में की जा रही थी। थाना दिवस पर थाना क्षेत्र के नूरचक, सिमरी, हनुमान नगर सहित आधा दर्जन भर मामले सुनवाई को लेकर आये थे। जिसमें दो मामलों को निष्पादन कर दिया गया।सीओ ने बताया कि कुछ मामलों में सीमांकन कराने का निर्देश दिया गया है तथा कुछ बचे हुए मामलों की सुनवाई को लेकर दोनों पक्षों को नोटिस की जाएगी।दोनों पक्षों के बयान सुनने एवं कागजात देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सीआई रमण कुमार, महिला प्रशिक्षु दरोगा नीतू कुमारी, एएसआई डीके दिवाकर,उदय सिंह, हरेंद्र राय सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!