लोगों को पूरी सहजता के साथ ऋण उपलब्ध कराने में बैंक आगे आएं :- जिलाधिकारी
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति डीएलसीसी एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति डीएलआरसी की बैठक आयोजित हुई।जिलाधिकारी द्वारा जिले में बैंकिंग से संबंधित विभिन्न गतिविधियों,योजनाओं की समीक्षा की गई। जिनमें केसीसी, जीविका, पीएमएसबीएनिधि, जेएलजी, हाउसिंग, आधार से सीडिंग, एसआरटीओ, आरसीईटीआई के साथ-साथ शिक्षा ऋण, पीएमईजीपी, मुद्रा लोन और पीएमजेडीवाई में प्रगति की समीक्षा की गई।उपस्थित अधिकारियों एवं बैंकरों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पीएमईजीपी और पीएमजेडीवाई में वे और भी प्रगति की अपेक्षा रखते हैं। प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की अद्यतन स्थिति की लगातार समीक्षा की आवश्यकता को देखते उन्होंने कहा कि अब इनकी समीक्षा प्रत्येक सप्ताह सोमवार को होने वाली सभी विभागों की नियमित समीक्षा बैठक में हुआ करेगी।उन्होंने उपस्थित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि जून महीने में सभी बैंकों को ऋण मुहैया कराने के लक्ष्य को अभियान चलाकर पूरा करना होगा। इसके बाद समीक्षा करते हुए असंतोषजनक प्रगति करने वाले बैंक के प्रति कड़े कदम उठाए जाएंगे।उन्होंने डेयरी उद्योग और मत्स्य पालन के साथ साथ मखाना उत्पादन में जिले में अपार संभावनाओं की चर्चा करते हुए सभी बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने में उदारता पूर्ण रवैया अपनाने की अपेक्षा की।बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, निधि राज, प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि शाखा, मयंक सिंह, प्रबंधक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, पटना, गौरव सिंह , महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा, एलडीएम सुधीर कुमार प्रसाद सहित जिले के सभी प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधि शामिल थे।