5 जून तक सभी किसान ईकेवाईसी अवश्य करवा लें -: जिलाधिकारी
बैठक करते डीएम
मधुबनी
मुख्य सचिव, बिहार के निर्देश पर जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के कृषि विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभुक किसानों का लंबित ईकेवाईसी, लंबित बैंक खाता को एनपीसीआई एवं आधार से लिंक कराने के कार्य से संबंधित समीक्षा बैठक ऑनलाइन मोड में मंगलवार को हुई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने विभागीय सभी पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले के सभी लाभुक किसानों को दिनांक 05 जून 23 तक शत-प्रतिशत ईकेवाईसी कराना , बैंक खाता को आधार एवं एनपीसीआई से लिंक कराते हुए किसानों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा है कि किसानों के हित को देखते हुए किसानों को इस कार्य में अपनी सहभागिता का प्रदर्शन करते हुए विभागीय पदाधिकारीयों एवं कर्मियों, सीएससी, वसुधा केन्द्र तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से संपर्क स्थापित कर ईकेवाईसी करवाना तथा बैंक खाता को एनपीसीआई से लिंक कराते हुए आधार सीडिंग कराने का प्रयास किया जाए , ताकि उन्हें जून में प्राप्त होने वाली प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की किस्त की राशि मिल सके । ईकेवाईसी एवं बैंक खाते में आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई नहीं कराने वाले किसानों को अगली किस्त की राशि अवरुद्ध हो जाएगी।