ताबूत से संसद भवन की तुलना कर राजद ने अपनी मानसिकता जाहिर की- : वैंकटेश चौधरी
भाजपा नेता वेंकटेश चौधरी
बेनीपट्टी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वैंकटेश चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां है कि राजद द्वारा संसद भवन की तुलना ताबूत से किए जाने पर राजद की मानसिकता को जाहिर करता है। उन्होंने कहा कि देश और बिहार की जनता उसी ताबूत में राजनीतिक तौर पर राजद को 2024 और 2025 में बंद करने का काम करेगी। जदयू के उपवास करने पर श्री चौधरी ने कहा कि जदयू 18 साल से राज्य की सत्ता भोग रही है। उपवास करने से स्वास्थ्य ठीक रहेगा। उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि संसद भवन का विषय पार्टी का विषय नहीं है, यह संविधान और भारत के लोगों के गौरव का इमारत है। इस इमारत के विरोध की जो बात कर रहे उसमें स्पष्ट दिखता है कि वे भारत तोड़ने की बात कर रहे।बिहार की कानून व्यवस्था के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने साफ लहजे में कहा कि पूरे बिहार में अपराधी तांडव कर रहे हैं और नीतीश कुमार जी चुप हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश से राजनीतिक मुक्ति के बाद ही बिहार में अपराधी शांत हो सकते है। उन्होंने नीतीश सरकार को अपराधी को छोड़ने वाली सरकार बताते हुए कहा कि यह सरकार अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार है। भाजपा अपराधियों को जेल में बंद और जमीन के अंदर ताबूत में दबाने की बात करती है। उन्होंने नीति आयोग की बैठक में नीतीश के नहीं जाने से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि नीति आयोग की बैठक में सात से आठ मुख्यमंत्री नहीं गए, इनमे कुछ बीमार थे और कुछ अन्य कार्य में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीति कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि सेकेंड हाफ में होता तो जाते। उन्होंने कहा कि नीतीश विकास के विरोधी हैं।