अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में छाया रहा स्थानीय मुद्दे हुई विस्तार से चर्चा
बैठक में एसडीएम
फुलपरास
अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सदस्यों ने फुलपरास लोहिया चौक पर से हटा कर घोघरडीहा जाने वाली टेंपो स्टैंड को डीहवार स्थान के निकट सरकारी खाली जमीन पर बनाने का प्रस्ताव दिया गया। फुलपरास बाजार में एनएचके सर्विस सड़क पर लगने वाली ग्रामीण हाट को किसी स्थाई जमीन पर लगाने पर विचार किया गया साथ ही फुलपरास बाजार में अतिक्रमणमुक्त करने का निर्णय लिया गया।इसके साथ-साथ सदस्यों ने क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली की कई तरह की समस्याओं को भी उठाया। साथ ही कई जगह जल निकासी में हो रही व्यवधान को दूर करने का भी चर्चा किया गया बैठक में सभी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी शहीद फुलपरास प्रखंड प्रमुख राम पुकार यादव घोघरडीहा प्रखंड प्रमुख शर्मिला देवी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार साह देव नारायण यादव राम बहादुर यादव कृष्ण कुमार सिंह यादव डॉक्टर धर्मवीर यादव चूल्हाइ कामत आदि मौजूद थे।