नवजात को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर चक्र का किया शुरुआत
पोलियो का खुराक पिलाती एसडीएम
बेनीपट्टी
रविवार से शुरू हो रहे प्लस पोलियो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा कुमारी के द्वारा नवजात शिशु को दो बूंद पोलियो की दवा पिला कर किया गया।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र के जीरो से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाना अति आवश्यक है, वहीं चिकित्सा प्रभारी बेनीपट्टी डॉ0 एस एन झा ने बताया कि इस बार प्रखण्ड के 51230 से ज्यादा बच्चे को पोलियो की मुफ्त खुराक इस चक्र में पिलाई जाएगी यह कार्यक्रम आगामी एक जून तक चलेगा। जिसके लिए 155 हाउस टू हाउस दलकर्मी ,11 मोबाइल टीम,22 ट्रांजिट टीम,53 सुपरवाइजर,11 डिपो,5 ड्रॉपिग,19 ईंट भट्टा टीम शामिल है। इस मौके पार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बेनीपट्टी,डॉ0 एस एन झा, स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार कश्यप,उपाधीक्षक डॉ0 सुशील कुमार अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी,बीएमसी दिनेश सिंह, इंद्रदेव परसाद कंठ, स्वास्थ्य प्रशिक्षक अरविंद चौधरी,डॉ0 अमित कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे।