शराब माफियाओं पर शक्ति से करें कार्रवाई, सड़कों पर वाहन चेकिंग अनिवार्य :-एसडीपीओ नेहा कुमारी
बैठक करते एसडीपीओ नेहा कुमारी
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस कार्यालय कक्ष में रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी ने सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में पिछले बैठक में दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में विस्तार से चर्चा की गई। वही बैठक में एसडीपीओ नेहा कुमारी ने सभी थानाध्यक्षों को कहा कि क्षेत्र में शराब माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई करें और सड़कों पर वाहन चेकिंग का अभियान चलाते रहे। एसडीपीओ नेहा कुमारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अपराध रोकने के लिए सभी लंबित अपराधी मामले को जल्द से जल्द कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि एक विशेष अभियान चलाकर तस्करों पर कार्रवाई करें। उन्होंने ससमय पुलिस गश्ती करने की बात की विशेष तौर पर एसडीपीओ नेहा कुमारी ने कहा कि जन शिकायत आम लोगों के द्वारा किए गए आवेदन को अविलंब जांच कर त्वरित कार्रवाई करें जिसस पुलिस पर आम लोगों का विश्वास बना रहे। बैठक में बेनीपट्टी, अरेरा, बिस्फी, साहरघाट,खिरहर,हरलाखी, मधवापुर, पतौना, एवं औसी ओपी के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।