डॉ साहेव ने संविधान के निर्माण कर एक आधुनिक भारत की कल्पना की थी पर वह तभी संभव है जब हजारों वर्षों से आ रहे जातिवादी खात्मा किया जाए:- राज्यसभा सांसद
अंबेडकर पर चर्चा करते
बिस्फी
बिस्फी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिशा निर्देश के आलोक में शनिवार को राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिर जफरा के परिसर में डॉ भीम राव अंबेडकर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष जय-जय राम यादव ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद ने कहा कि पार्टी की दिशा निर्देश के अनुसार 30 मई तक सभी प्रखंडों में भीमराव अंबेडकर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है। इसी के तत्वावधान में 5 जून को संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एवं नई शिक्षा नीति, जाति जनगणना एवं बढ़ती महंगाई को लेकर बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में महाधरना दिया जाएगा डॉ साहेव ने संविधान के निर्माण कर एक आधुनिक भारत की कल्पना की थी पर वह तभी संभव है जब हजारों वर्षों से आ रहे जातिवादी खात्मा किया जाए। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पैक्स अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है किसान कीटनाशक दवा एवं डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से किसान परेशान है चावल दाल भात सब्जी की महिलाएं रसोई से गायब हो चुकी है नोटबंदी का महंगाई की मार झेल रही है आज दलित वंचित शोषित सर्वाधिक संख्या में जिन की आर्थिक स्थिति खराब है उनका जीना मुहाल हो गया है संविधान को समांतर माध्य मनुवादी के संविधान से लागू सरकार को उखाड़ फेंकना है। इस मौके पर पूर्व सांसद अतुल राय रत्नेश्वर कुमार, पार्टी के वरिष्ठ नेता विष्णुदेव सिंह यादव, टेक्नाथ यादव, पूर्व जिला पार्षद अजीत नाथ यादव,डॉ. विजय चंद्र घोष, अरुण कुमार यादव, श्याम यादव, मोहम्मद जैदी, संतोष यादव, राकेश यादव, मो रजी अहमद,मो कामिल मुखिया सुधीर कुमार यादव दिलीप साफी मिथिलेश कुमार झा उर्फ बबलू सुनील सहनी,भोला यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।