December 25, 2024

सदर अस्पताल मधुबनी में सफाई कर्मियों की ट्रेनिंग कराइ गयी।

0

बैठक में अधिकारी
मधुबनी
सदर अस्पताल मधुबनी में बायो मेडिकल वेस्ट पर उप अधीक्षक सर श्री राजीव रंजन की अध्यक्षता में सभी सफाई कर्मियों की ट्रेनिंग शनिवार को कराई गयी। इसमें अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद , लिच्वि फाउंडेशन के सदस्य एवं पीरामल फाउंडेशन से रितिका सिंह व मुदित पाठक उपस्थित रहे एवं समस्त सफाई कर्मी उपस्थित रहे । बैठक में बायो मेडिकल वेस्ट पे चर्चा की गयी। सभी सफाई कर्मियों को अलग अलग कूड़ादान के बारे में बताया गया।. अस्पताल प्रबंधक ने सभी से बात साझा करते हुए कहा की सफाई कर्मियों की अहमियत अस्पताल के चिकित्सकों से बिलकुल भी कम नहीं है. अथवा सभी कर्मियों को यह भी अहसास दिलाया की वे सभी परिवार का अटूट हिस्सा है .उप अधीक्षक सर द्वारा भी सभी कर्मियों का उतसाह वर्धन किआ गया एवं उन्होने सभी को समझाया की कैसे उनके सफाई का काम कई लोगो की जान बचाता है ।इस बैठक में सफाई से जुडी जरुरत की चीज़ों पर भी चर्चा हुई व कैसे उन चीज़ो को उपयोग मेंलाया जाएगा इस पे भी चर्चा हुई .

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!