समशान की जमीन को अंचलाधिकारी ने कराया अतिक्रमण मुक्त
अस्थल पर अंचलाधिकारी और फ़ोस
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत बेतौना पंचायत के बनिया भीड़ पर आज समशान की जमीन को अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता के निगरानी में बलपूर्वक अतिक्रमण खाली कराया गया।जिसका खाता संख्या 160 और खेसरा 1103 कुल एक बिगहा सात कठा एक धुर जमीन को आज बल पूर्वक अतिक्रमण मुक्त कराया गया।मौके पर अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद,राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी, राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार मंडल, राजस्व अधिकारी ध्रुब कुमार मंडल सहित थाना पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी।जहाँ कुछ विरोध के बाद अतिक्रमण हटा दिया गया।मौके पर लोगों ने बताया कि वर्षों से कुछ लोग शमसान की जमीन को अतिक्रमण कर लिये थे जिसे आज खाली कराया गया जो निकट भविष्य के लिये पूरे समाज के लिए एक अच्छा संदेश है।मौके पर भूत पूर्व सरपंच समाजसेवी शौकत अली नूरी भी मौजूद थे