सौराठ महोत्सव मनाए जाने की मांग डीएम जनता दरबार उठाएं शेखर चंद्र
शिकायत सुनते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले भर से आए परिवादियों से मुलाकात की गई और न केवल उनकी शिकायतों को सुना गया बल्कि, सबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन के निर्देश भी दिए गए। शुक्रवार को जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 103 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए थे।हमेशा की तरह सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रहीं। वहीं, कई लोग अपनी निजी समस्यायों के निराकरण हेतु भी आए थे।ऐतिहासिक सौराठ सभा समिति के सचिव डॉ शेखर चंद्र मिश्र द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन देकर सौराठ सभा गाछी के सांस्कृतिक इतिहास की संक्षिप्त जानकारी दी गई और सरकारी स्तर पर सौराठ महोत्सव मनाए जाने की मांग की गई। मधेपुर प्रखंड के महियापट्टी के मो कमरूल ने उनकी निजी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने का अनुरोध किया। रहिका प्रखंड के ग्राम पंचायत राज रहिका के वार्ड नंबर 11 के बाशिंदों द्वारा उनके वार्ड के नल जल को दुरुस्त किए जाने की मांग की गई। मधेपुर प्रखंड के बकुआ निवासी रौशन कुमार यादव द्वारा वार्ड संख्या 02 में विकास कार्यों की अनदेखी की चर्चा करते हुए इसमें प्रगति लाने की गुहार लगाई। राजनगर के बेल्हवार के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उनके गांव के सरकारी तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की। बेनीपट्टी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नवटोली करही के विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण से मुक्ति कराए जाने की गुहार लगाई।जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी बारी सारी शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।