December 24, 2024

5,जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार के खिलाफ राजद देगी जिला मुख्यालय पर धरना

0

कार्यक्रम में उपस्थित नेता
मधुबनी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आदेशानुसार आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को रहिका प्रखंड के बसौली, कपिलेश्वर स्थान ,ककरौल,सहित रहिका प्रखंड मुख्यालय में युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार यादव के नेतृत्व एवं युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव के अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा सह पदयात्रा कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा 5 जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ नई शिक्षा नीति, जातीय जनगणना एवं बढ़ती महंगाई को लेकर युवा राजद के द्वारा बिहार के सभी जिला मुख्यालय के प्रांगण में महाधरना दिया जाएगा। संविधान के निर्मताओं ने एक आधुनिक भारत की कल्पना की थी पर यह तभी सम्भव है जब हजारों वर्षों से चले आ रहे जातिवादी भेदभाव को खत्म किया जाए। सूचना क्रांति के युग में जनसंख्या का डॉक्यूमेंटेशन और कैटेगराईजेशन अत्यंत जरूरी है तभी आधुनिक समाज को तीव्र गति से विकसित किया जा सकता है। जाति एक महत्वपूर्ण कारक है जो मनुष्य को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर पहचान देता है। इसी कारणवश भाजपा जातिगत जनगणना नहीं करा रही है ताकि सामंतवाद वर्चस्व बना रहे।युवा राजद जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 के पहले महंगाई डायन बनकर खा रही थी तो अब चुड़ैल बनकर चवा रही है। केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है। खाद, कीटनाशक एवं डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से किसान परेशान हैं। दाल-चावल एवं साग-सब्जी की महिलाएं रसोईघर में रो रही हैं। नोटबंदी का महंगाई गरीब को गला रही है, वे भरपेट भोजन के लिए जद्दोजहद्द कर रहे हैं। गैस व तेल के लगातार बढ़ते दाम तुगलकी फरमान और हड़बड़ी में जीएसटी लागू कर पूरे देश को गर्त में ढकेल दिया गया है। युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ने कहा कि वर्तमान सरकार में डॉलर के आगे रूपया दम तोड़ता जा रहा है और वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे दलित, वंचित, शोषित (सर्वाधिक संख्या में जिनकी आर्थिक स्थिति खराब), मध्यम वर्ग का जीना बेहाल है। ऐसा मोदी सरकार जानबूझकर कर रही है ताकि हम इसी में उलझे रहे और वो बाबा साहब द्वारा रचित संविधान को समाप्त कर मनुस्मृति के संविधान को लागू कर दे। सरकार की नई नीति में जिन कॉलेज में 3000 से कम बच्चे पढ़ते हैं उसको बंद करके उसे दूसरे कॉलेज के साथ जोड़ देना है, जिससे कॉलेज की संख्या कम हो जाएगा। धर्मेंद्र यादव प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र राजद वरिष्ठ राजद नेता – राजेश सिंह,मधु राय,उमर अंसारी जिला पार्षद आसिफ अहमद प्रदेश युवा महासचिव ,चंद्रकिशोर मंडल, अमरेंद्र कुमार चौरसिया,त्रिवेणी यादव, श्रवन यादव,लालदेव यादव,रविरंजन,चंद्रशेखर झा सुमन, यादव,कुंदन यादव, मो.अनवर,रमेश यादव,दीपक यादव,गौरीशंकर यादव,जकी अहमद पम्मू सहित अन्य मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!