30 मई से 30 जून तक भाजपा कार्यकर्ता महाजनसंपर्क अभियान करें तेज:- डॉ. धर्मशिला गुप्ता
कार्यक्रम में उपस्थित नेतागण
मधुबनी
भाजपा के संगठन जिला झंझारपुर द्वारा जिला कार्यसमिति की बैठक बुधवार को दे मोटेल में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर या गया। बैठक में प्रदेश की प्रतिनिधि के रूप में बिहार भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ. धर्मशिला गुप्ता, झंझारपुर के भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा, एवं झंझारपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राघव व जिला प्रभारी जन्मेजय सिंह विशेष रूप से भाग लिए। वही बैठक में मंडल अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विभाग लिए। जिला कार्यसमिति बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम 9 साल पूर्ण होने पर आगामी 30 मई से 30 जून तक प्रस्तावित महाजनसंपर्क अभियान के विषय में विस्तार से चर्चा किया गया। भाजपा नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को घर घर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों को आम लोगों तक जानकारी दें।