अब अपराधी व दंगा जैसी घटनाओं से निपटने को लेकर सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स की टीम तैनात रहेगी
शांति समिति की बैठक करते
मधुबनी
मंगलवार को नगर थाना परिसर मधुबनी में प्रभारी थाना अध्यक्ष राजा कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ रैपिड एक्शन फोर्स की टीम के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसके बाद नगर थाना क्षेत्र के नेतृत्व में सीआरपीएफ 114 वाहिनी रैपिड एक्शन फ़ोर्स की टीम शहर के थाना चौक से होते हुए कचहरी रोड से भौआरा, कोतवाली चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए आर के कॉलेज सहित पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट कुमार बृजेश ने बताया कि 7 दिनों के लिए 23 से 29 तक संवेदनशील स्थानों पर आम नागरिकों के साथ शांति समिति का बैठक करेंगे और फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। नगर थाना पर सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स टीम 114 बटालियन के असिस्टेंट कमांडर कुमार बृजेश ने बताया कि हमारा मुख्यालय जालंधर में है वहां से दो कंपनियां मुजफ्फरपुर झापा ग्रुप केंद्र में है एक कंपनी में 222 टीम मेंबर होते हैं। जबकि बिहार में दो कंपनी अभी दिया गया है हमारा मुख्य कार्य दंगा को रोकना है। उन्होंने बताया कि हमारी एक कंपनी बी 114 को मधुबनी में एसपी सुशील कुमार के द्वारा संवेदनशील थानों का लिस्ट दिया गया है। जिसमें नगर थाना, जयनगर, बिस्फी, फुलपरास, अंधराठाढ़ी, राजनगर, पतौना ओपी, शामिल है। उन्होंने बताया कि इन जगहों पर जाकर पुलिस प्रशासन आम नागरिक और गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर बैठक कर उन थाना एरिया में फ्लैग मार्च निकाल लेते हैं और लोगों को जागरूक करते हैं कि हमारा मुख्य काम क्या है उन्होंने बताया कि जब भी कहीं दंगा होती है और हमें सूचना मिलता है तो सूचना मिलने के आधे घंटे के अंदर हमारी पहली टीम उस इलाके के लिए निकल जाती है और एक घंटे में दूसरी टीम निकल जाती है हमारी टीम हर वक्त 24 घंटा तैयार रहती है।