30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान में सभी नेता एवं कार्यकर्ता जुट जाएं:-देवेश कुमार
कार्यक्रम में उपस्थित नेता
मधुबनी
मंगलवार को होटल वाटिका के सभागार में भाजपा जिला कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक जिलाध्यक्ष शंकर झां की अध्यकता एवं जिला महामंत्री देवेंद्र कुमार यादव के संचालन में की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चलचित्र माल्यार्पण कर वंदे मातरम द्वीप प्रज्वलन एवं आगत अतिथियों का पाग दुपट्टा एवम् माला पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के महामंत्री देवेश कुमार ने बताया कि 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान में सभी नेता एवं कार्यकर्ता जुट जाएं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नौ साल के शासन काल में बदलाव आया है , कार्य करने की पद्धति भारतीय संस्कृति जन जन तक पहुंचना है । उसमें लगभग 10 लाख बूथों पर कल्याणकारी योजना लोगों को बताना । प्रत्येक मंडल में कमिटी का गठन ,संगठन की मजबूती आगामी लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं कार्यान्वयन करना ।21 जून योग दिवस ,23 जून श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस आदि कार्यक्रम पर बिस्तर पूर्वक प्रकाश डाला । कोर कमेटी के द्वारा मधुबनी नगर निगम की चुनाव में भाजपा समर्थित मेयर प्रत्याशी विष्णु कुमार राउत एवं उप मेयर प्रत्याशी महंत रत्नेश्वर दास उर्फ बब्बू सिंह को समर्थन दिया गया । कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव मधुबनी के सांसद अशोक यादव विधायक विनोद नारायण झा ,विधायक अरुण शंकर प्रसाद विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल,विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर , पूर्व विधायक रामदेव महतो ,एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, राष्ट्रीय महिला मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ किरण कुमारी झा, पूर्व जिलाध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर , मृत्युंजय झा , प्रमोद सिंह , ज्योति नारायण मंडल , संजय पांडे , अरुण कान्त झा ,सुनील मिश्रा , मनोज कुमार मुन्ना , प्रभांशु झा ,अरुण सिंह ,संजीव कुमार बादल , अमरेश झा, रणधीर खन्ना, विनोद प्रसाद , प्रमिला पूर्वे , राधा देवी, मीणा देवी ,मखनी देवी , महेंद्र पासवान , हितेंद्र ठाकुर, देवेंद्र चौधरी ,प्रफुल्ल ठाकुर ,पंकज राठोर ,विष्णु कुमार राउत , बागिस कान्त झा , उद्धव कुंवर , पवन झा , प्रशांत ठाकुर , सुभाष यादव , अशोक कुशवाहा , सुजीत पासवान, अमरेश श्रीवास्तव ,राजाराम झा ,हरी नारायण यादव ,सुबोध चौधरी , विजय कुमार , मृत्युंजय कुमार कुंदन ,रामू सिंह ,रामनरेश राय ,विश्वजीत कुमार ,अजय भगत ,सरोज सिंह , राजकिशोर बुलेट ,रंधीर ठाकुर ,देबू सिंह सहित 26 मंडल के अध्यक्ष मंडल प्रभारी आदि उपास्थित थे ।