बजरंगबली प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली भव्य शोभायात्रा
कलश शोभायात्रा
खजौली
खजौली प्रखंड क्षेत्र के दतुआर गांव स्थित महामाया स्थान के बिशहारा मंदिर के परिसर में विश्व कल्याणार्थ के उद्देश से 22 से 31 मई तक आयोजन होने बाली नवाह संग कीर्तन महायज्ञ व बजरंगबली की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा संग स्थापना को लेकर स्थानीय टोल मुहले के 251 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया। इस दौरान मुख्य कलश शोभा यात्री मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार के अगुआई में शोभायात्रा में शामिल कन्याओं के द्वारा गंगा से मंगाए गए गंगाजल मंदिर परिसर से ही भरकर गांव सहित राम जानकी मंदिर की परिक्रमा करते हुए पुनः महामाया स्थान परिसर पहुंचा । जहां लगमा से मंगाए गए विद्वान पंडितों के द्वारा विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोचारण के साथ पुजारी दिलीप कुमार से कलश स्थापना करवाया वही पुजारी पूर्व सरपंच शिवशंकर साह को मंत्रोचारण के साथ 9 दिवसीय नवाह संग कीर्तन को लेकर काली दुर्गे राधे श्याम गौरी शंकर सीता राम महा मंत्र का संकल्प दिया।वही नवाह संग कीर्तन को लेकर दतुआर सहित आस पास क्षेत्र में भक्तिमाय माहौल बना हुआ था।22 से 31 मई तक नवाह संग कीर्तन के आयोजन के दौरान 30 मई को नवाह की पूर्णाहुति पर बनारस से मंगाए गए करीब साढ़े चार फीट लम्बा बजरंगबली की मूर्ति को विधिवत रूप से स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा दिया जाएगा ।वही 31 मई को कीर्तन की पूर्णाहुति पूर्णाहुति किया जाएगा।इस दौरान अध्यक्ष दिलीप कुमार और सचिव शिव शंकर साहू ने बताया की सम्पूर्ण ग्रामीणों के सहयोग से महामाया स्थान के बिशहारा परिसर में आयोजन किया जा रहा है।इस मौके पर पूर्व सैनिक हरे राम ठाकुर,पंसस श्रीनाथ नागमणि,मुखिया बब्लू महतो,राम विनय सिंह, कुंदन कुमार सिंह,गजेंद्र यादव,बालेश्वर पासवान, भोकर पासवान,राज कुमार ठाकुर,सूर्यनारायण यादव,विवेक सिंह गुटलू, लव सिंह,कुश सिंह,सुधांशु सिंह,विकास सिंह,सुबोध कुंवर,विनोद कुवर शिव कुमार साह सहित अन्य लोग मौजूद थे।