December 24, 2024

आक्रोशित लोगों ने कमतौल-बिस्फी मुख्य सड़क को घण्टो जाम कर प्रशासन के ख़िलाफ़ किया जमकर नारेबाजी

0

सड़क जाम करते लोग

सीओ ने आगामी 27 मई को नापी कराने व सीमांकन के पश्चात अतिक्रमण से मुक्त कराने का भरोसा दिला जाम को हटवाया।
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बलहा घाट से नीचे मंदिर तक जाने वाली ग्रामीण सड़क कुछ स्थानीय दबंगो के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने को लेकर ग्रामीणों ने बिस्फी बलहा कमतौल मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।प्रदर्शनकारी सुनील सहनी सहित अन्य का कहना है स्थानीय देवेंद्र सहनी , रामविनय सहनी के द्वारा दबंगता पूर्वक सड़क को अतिक्रमण कर चाय की दुकान एवं घर बना ली गई। जबकि यह सड़क खासकर वंहा के ग्रामीणों के साथ साथ श्रावण मास में होने वाली भैरवा स्थित उगना महादेव के जलाभिषेक को लेकर कांवरियों का अतिमहत्वपूर्ण सड़क है। यंहा तक कि बिगत एक सप्ताह पहले एक महिला गंभीर रूप से बीमार पर गई थी जिसे किसी तरह गोदी में उठाकर बलहा पुल पर लाया गया। जंहा से उसे इलाज के दरभंगा ले जाया गया। प्रदर्शनकारी ने बताया की इस संबध में बिस्फी सीओ एवं थानाध्यक्ष को आवेदन दिए। लेकिन सीओ के द्वारा टाल मटोल कर करवाई शून्य होने के पश्चात विवश होकर मुख्य सड़क को जाम करना पड़ा।सड़क जाम की समस्या सुन मौके पर सीओ पूजा कुमारी एवं बिस्फी थानाध्यक्ष राजकुमार राय पंहुच प्रर्दशनकारियों को समझा-बुझाकर कड़ी मशक्कत के बाद वार्ता किया। इस दौरान सीओ ने आगामी 27 मई को नापी कराने व सीमांकन के पश्चात अतिक्रमण से मुक्त कराने का भरोसा दिला जाम को हटवाया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!