सड़क निर्माण को लेकर विभाग को पत्र लिखकर की मांग
मुखिया रुपम कुमारी
जयनगर
मुखिया महासंघ जिलाध्यक्ष प्रखंड के दुल्लीपट्टी पंचायत मुखिया रूपम कुमारी ने ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता को पत्र लिखकर पंचायत के दुल्लीपट्टी एनएच 527 बी हनुमान चौक से चातर बरही जाने वाली मुख्य सङक को शीघ्र निर्माण करने की मांग की है। मुखिया द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में कहा है कि उक्त सङक को निर्माण ऐजेंसी के द्वारा अधूरा कार्य छोड़ देने के कारण प्रतिदिन दुर्घटना घटती है। अधूरा सङक रहने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा विभाग को आवेदन देकर निर्माण की गुहार लगाई।बावजूद विभाग के द्वारा अधूरे सङक का निर्माण नहीं कराया गया। निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण उक्त सङक पर जल जमाव की समस्या बनी हुई है। इन दिनों लगातार वर्षा उक्त सङक पर जल जमाव होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया के समक्ष अपनी फरियाद रखी। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मुखिया के द्वारा विभाग को पत्र लिखकर अविलंब अधूरे सङक का निर्माण कराने की बात कही है।