जनता दरबार में फरियादियों की सुनी शिकायत और त्वरित कार्रवाई करते अधिकारियों को दिया निर्देश:- डीएम
शिकायत सुनते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिले भर से आए परिवादियों से मुलाकात की गई और न केवल उनकी शिकायतों को सुना गया बल्कि, सबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन के निर्देश भी दिए गए। प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 81 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए थे। हमेशा की तरह सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रहीं। वहीं, कई लोग अपनी निजी समस्यायों के निराकरण हेतु भी आए थे। नगर निगम, मधुबनी के वार्ड संख्या 05 के बाशिंदों द्वारा जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया कि उनके वार्ड के नल जल की टंकी को दुरुस्त कराया जाए, जो आंधी के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे उनके वार्ड में पानी की किल्लत हो गई है। बाबूबरही प्रखंड के कौआही के रहने वाले सत्यदेव यादव द्वारा शिकायत की गई कि उनके विपक्षी उनकी निजी जमीन हड़प रहे हैं। बेनीपट्टी प्रखंड के परकौली की अंजिरा देवी ने गुहार लगाई कि उन्होंने जिस जमीन को खरीदा उसपर कुछ दबंग लोग अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं। प्रखंड बाबूबरही के ग्राम पंचायत राज घंघौर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि विगत तीन वर्षों से संवेदक की लापरवाही से उनके गांव के सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। खजौली प्रखंड के रसीदपुर के रहने वाले सच्चिदानंद झा ने शिकायत की है कि वे सपरिवार दिल्ली रहते हैं और उनके पीठ पीछे उनके छोटे भाई द्वारा उनके हिस्से के मकान पर कब्जा कर लिया गया। नगर निगम, मधुबनी के वार्ड संख्या 12 के शिव नारायण ठाकुर द्वारा बैट्री चलित ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी बारी सारी शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।