जयनगर बाजार से अतिक्रमण खाली कराने निकले अधिकारी
अतिक्रमण मुक्त कराते पदाधिकारी
जयनगर
सीमावर्ती शहर जयनगर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एक बार फिर नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन को सङक पर आना पड़ा।अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहर में व्यवसाई व फुटपाथ दुकानदारों के द्वारा अनाधिकृत रुप से सङक को अतिक्रमित कर दुकान लगाने से प्रतिदिन जाम जैसी ज्वलंतशील समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा गुरुवार से शहरी क्षेत्रों में मौखिक अनुरोध किया गया।नपं के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इंद्र कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सभी मार्गों पर छोटे बड़े व्यवपारियो एवं फुटपाथ दुकानदारों के द्वारा अनाधिकृत रुप से सङक पर अपनी दुकान सजा कर व्यवसाई करतें हैं। जिस कारण सभी मार्गों पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है। समाजिक व राजनीतिक लोगों के शिकायत और उच्च स्तरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नपं व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मौखिक रूप से अनुरोध किया गया। जिसमें व्यवपारी अपने दुकान का सामान अपने दुकान में रख कर व्यवसाई करें अन्यथा नपं के द्वारा सङक पर सामान को रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा एवं एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत कारवाई की जाएगी। आपको बता दें कि नपं क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सङकों पर स्थानीय व्यापारियों एवं फुटपाथ दुकानदारों के द्वारा जबरन सङक पर दुकान लगाया जाता है। जिससे हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। इस अभियान में अंचलाधिकारी सुधीर कुमार, थाना एसआई प्रेमराज पुरुषोत्तम देव एवं भारी संख्या में पुलिस बल का सहयोग लिया गया।