बाजार से अतिक्रमण से आम लोग परेशान, अतिक्रमण हटाने में प्रशासन नाकाम
अतिक्रमण के कारण जाम में फसा एम्बुलेंस
खजौली
खजौली प्रखंड के घरेलू व्यवसाय बाजार के मुख्य सड़क अतिक्रमण मुक्त नही होने के कारण बाजार के सभी सड़क पगडंडी में तब्दील होकर संकीर्ण होते जा रहे है। पिछले दिनों मधुबनी एडीएम ने स्थानीय सीओ थानाध्यक्ष को एक पत्र लिखकर खजौली बाजार स्थित परिषद बाजार की अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था।परंतु एडीएम की निर्देश स्थानीय पदाधिकारी की मनमर्जी के कारण परिषद बाजार की अतिक्रमण मुक्त का निर्देश केवल फाइलों तक सिमट कर रह गया है । जानकारी हो कि खजौली बाजार के मंगती चौक से अंबेडकर चौक स्थित परिषद बाजार पुरानी रेल बाजार संतु चौक शहीद चौक अस्पताल चौक स्थित सड़क अतिक्रमकारियों की गिरफ्त में है। जा हो की गत वर्ष रेल विभाग के द्वारा पुरानी रेलबाजार में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर पुरानी रेल बाजार की अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया था। लेकिन महज कुछ ही दिनों के बाद स्थिती जस के तस बनकर रह गया है। अतिक्रमण मुक्त के बाद सड़क किनारे दुकानदारों के द्वारा दोनो तरफ से अपने अपने दुकान की विस्तार कर फैलाने के कारण अपने दैनिक रोजमर्रा की खरीदारी करने के लिए जाने वाले लोग बाजार में छोटी बड़ी वाहन को लगाने के लिए पार्किंग स्थल नही रहने के कारण लोग सड़क पर ही अपने बाइक सहित अन्य वाहन की खरीदारी करने के रोड पर ही खड़ी कर खरीदारी करने लगते हैं। इस कारण बाजार में हर हमेशा जाम जैसी मुसीबत से सामना करना लाजमी बना हुआ है। जिसका खमियाजा उक्त सड़क से गुजरने वाले आम राहगीरों के साथ अनिवार्य सेवा एंबुलेश को उठाना पड़ता है। सबसे बड़ी विडंबना तो यह है की सड़क अतिक्रमण से कभी कभी स्थानीय प्रशासन की गाड़ी फसने पर उसने बैठे अधिकारी की गार्ड के द्वारा उतरकर अपने वाहन की निकाल कर चलते बनते है।लेकिन सड़क से अतिक्रमण मुक्त करना मुनासिब नही समझते है। इस संबंध में सिओ मनीष कुमार से पूछे जाने पर बताया की एडीएम के निर्देशक के आलोक में वरीय पदाधिकारी को अवगत करवाया जा चुका है। पत्राचार होते ही अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा