December 24, 2024

कस्तूरबा विद्यालय में अध्यनरतछात्रा को इलाज के दौरान मौत

0

घटनास्थल पर पुलिस
खजौली
खजौली स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वर्ग आठ की एक छात्रा की सोमवार की सुबह दरभंगा स्थित इलाज के दौरान मौत होने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों के द्वारा मृत अवस्था में छात्रा को दरभंगा से खजौली थाना लाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष राम कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । वही छात्रा की पहचान खुटौना थाना क्षेत्र के खुटौना निवासी स्व.श्यामबाबू शर्मा के पुत्री संतु कुमारी के रूप में हुआ है। वही इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे के आस पास वर्ग आठ की दोनों आंख से दिव्यांग छात्रा संतु कुमारी की आचनक तबीयत बिगड़ने पर विद्यालय के वार्डन सहित अन्य कर्मियों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी लाया गया । जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने स्थित गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर रेफर कर दिया। वहां भी छात्रा की स्थिती में कोई सुधार नही होने पर चिकित्सक के द्वारा डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां डीएमसीएच में सोमवार की सुबह इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई । वही इस संबध में छात्रा के मा राजनीति देवी के द्वारा आवेदन देकर विद्यालय के संचालक बैद्यनाथ बासुकी और वार्डन मंजू कुमारी के द्वारा अपने अन्य स्टाप के साथ मिलकर जहर देकर मारने की आरोप लगाया है।उन्होंने अपने आवेदन में दर्शाया है। की करीब पांच वर्ष पहले कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अध्यनरत थी।वही उन्होंने बताया है की पिछले कुछ दिनों से मेरी बेटी बता रही थी की विद्यालय में मुझे काफी तकलीफ दिया जा रहा है। रविवार की रात भी उन्होंने बताया की मुझे यहां काफी तकलीफ हो रही है। अब जो मैं छुट्टी में घर आऊंगा तो फिर वापस विद्यालय नही जाऊंगी। वही प्रभारी थानाध्यक्ष राम कुमार ने बताया की मृतक छात्रा की मां के आवेदन के आलोक में पुलिस के द्वारा हर एक बिंदु पर बारीकी से जांच किया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!