December 24, 2024

दाख़िल-खारिज के प्राप्त आवेदनों का हर-हाल में ससमय निष्पादित करने का दिया निर्देश:-डीएम

0

बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला राजस्व समन्वय समिति एवं राजस्व संग्रहण की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिले के अंतर्गत आंतरिक संसाधन राजस्व संग्रहण से संबंधित विभिन्न मामलों जिनमें वाणिज्यकर, निबंधन, परिवहन, खनन, विद्युत, नगर निगम, जिला परिषद एवं नगर परिषद आदि से संबंधित मामले शामिल थे की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त राजस्व संग्रहण से संबंधित मामलों में नामांतरण की समीक्षा, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र की समीक्षा, भू लगान, सैरात, जल निकायों पर अतिक्रमण की समीक्षा, सरकारी विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण की समीक्षा, लोकशिकायत, सरजमीनी सेवा अभियान बसेरा, ऑपरेशन दखल देहानी, भूदान निरीक्षण, जमाबंदी से संबंधित मामले एवं राजस्व से संबंधित न्यायालय वाद से जुड़े मामले शामिल थे। उक्त बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने काग की हर हाल में दाखिल-खारिज के आवेदनों का ससमय निपटारा करे। भूमि अतिक्रमण की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि अतिक्रमण वाद चलाकर तेजी सभी सरकारी अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करें। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के लक्ष्य को सभी विभाग प्राप्त करने हेतु पूरी तत्परता से कार्य करे। परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि सामान्यतया लोग हेलमेट पहनने को लेकर गंभीर नहीं हैं। इसके अलावा यातायात के अन्य नियमों का अनुपालन न करने वाले लोगों से आर्थिक दंड वसूल किया जाए। इससे यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर लोगों की सक्रियता बढ़ेगी। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता नरेश झा, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा, वंदना कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, राजीव रंजन देसाई, जिला खनन पदाधिकारी प्रिया दीपिका, जिला निबंधन पदाधिकारी, रिंकी कुमारी सहित जिले के सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!