दो पिस्टल, 23 राउंड गोला बारूद, 2 किलो गांजा, 1 मोटरसाइकिल व 3 मोबाइल फोन के साथ दो अपराधी गिरफ्तार :- एसपी
पत्रकारों को जानकारी देते एसपी
जयनगर
दर्जनों डाकाजनी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी व उसके एक सहयोगी को देवधा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। मंगलवार को देवधा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि नेपाल के धनुषा जिले के कुछ अपराधी अपने सहयोगियों के साथ देवधा थाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर आरके भानु के नेतृत्व में एक टीम का गठन करदेवधा व बासोपट्टी थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के सिमराढी चौक से एक अपराधी व उसके एक अन्य सहयोग को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी नेपाल के धनुषा जिले के वीरेंद्र बाजार निवासी मो. जाहिद अली उर्फ जाहिद राईन पिता मो. रहमत अली व जयनगर थाना क्षेत्र के थाना टोला निवासी मो. चूननू उर्फ तबरेज अंसारी पिता मो. अमजद बताया गया ।पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति की तलाशी लेने के दौरान 2 पिस्टल, 23 राउंड गोला बारूद, 2 किलो गांजा, 1 मोटरसाइकिल व 3 मोबाइल फोन बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि इस मामले में थाना कांड संख्या 42/23 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि बीते माह मो. जाहिद अली ने अपने अन्य सहयोगी के साथ थाना क्षेत्र के धमियापट्टी गांव में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मधुबनी जिले में वर्ष 2022-23 में दर्जनों डाकाजनी की घटना को अंजाम दिया और जिले के कई थानों में इसके खिलाफ मामलें दर्ज है। इसके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। मो. जाहिद अली नेपाल के डकैती गैंग का लीडर है। सोमवार को भी इसका डकैती करने का प्रयास किया जा रहा था। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार व थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थें ।गिरफ्तार व्यक्ति का अपराधिक इतिहास रहा है । गिरफ्तार अपराधी,खुटौना देवधा,बाबूबरही,लदनियाँ,खजौली,लौकहा,लौकहीमधवापुर,साहरघाट थाना के अभियुक्त भी रहे हैं।