कन्वेनर, स्कॉर्पियो भारी मात्रा में शराब जप्त एक गिरफ्तार
जब ट्रक
मधुबनी
मधुबनी पुलिस ने बीती रात्रि में शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक कन्टेनर, एक स्कार्पियो एवं 12170 बोतल में 3048 लीटर विदेशी,नेपाली देशी शराब जप्त किया। उत्तर प्रदेश के निवासी एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। मधुबनी आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया किसकरी थाना पुलिस ने अरूण कुमार सिंह, पिता-रोहिताश सिंह, ग्राम-भरसौली मुस्तफाबाद कसेरी, थाना-कासगंज, जिला-कासगंज, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार शराब तस्करों के पास स ट्रक कन्टेनर एक, मोबाइल विदेशी बरामद किया गया है। अंधरामठ थाना, मैं भारी मात्रा में शराब जब्त किया है।