नहर पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश प्रदर्शन
प्रदर्शन करते ग्रामीण
खजौली
खजौली प्रखंड के खजौली पंचायत के ठाहर गांव स्थित बिशहारा स्थान के पास रविवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर जिला पदाधिकारी और जल संसाधन विभाग से खजौली- कलुआही मुख्य सड़क से सघन बस्ती को जोड़ने बाली ग्रामीण संपर्क करके पर नहर के ऊपर एक पुल की मांग करते हुए स्थानीय ग्रामीण महेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान विरोध प्रदेशन कर रहे ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हू जमकर विरोध में नारेबाजी किया।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण मनोज कुमार सिंह ,शौरभा कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह,मनोज दास,दीपक ठाकुर छेदी पासवन,जगदेव पासवान,राम प्रसाद साफी,मकसूदन मंडल,राम प्रीत पासवन, कपले मंडल, सूरी पासवन,प्रमोद पासवन ,दीपक पासवन,गीता देवी,लीला देवी,बेचनी देवी, तेतरी देवी,अनीता देवी,प्रमिला देवी, बबीता देवी,राम सखी देवी सहित प्रदर्शन कर रहे दर्जनों लोगों ने बताया की बिशहारा स्थान के पास से खजौली – कलुआही मुख्य सड़क को वार्ड 9से जोड़ती है।सैकड़ों परिवार के लिए मुख्य सड़क पर आने जाने के लिए यही एक मात्र ग्रामीण संपर्क मुख्य सड़क है।वही विभाग के द्वारा वर्षों पूर्व से आधा अधूरा परे नहर की बांध की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है।जबकि नहर बिशहारा स्थान के पास मुख्य सड़क के पश्चिमी किनारे से पूर्वी किनारे की तरफ क्रॉस होता है।विभाग के द्वारा मुख्य सड़क पर पूर्व में ही पुल का निर्माण किया जा चुका है।जबकि सड़क के पूरब किनारे से सघन बस्ती को जोड़ने बाली ग्रामीण सड़क पर पुल की निर्माण नही होने से यहां सैकड़ों की संख्या में बसे परिवार को आवागमन के साथ साथ जल जमाव की समस्या को लेकर डर समाने लगे हैं।वही विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना माने तो उन लोगों ने बताया की उक्त सड़क की मुख्य सड़क में जुड़ने बाली ठोकर को काटकर नहर के गोद में मिलाया जाएगा।वही उन लोगों ने बताया की विभाग के द्वारा बताया जा रहा है की मुख्य सघन बस्ती की आवागमन के लिए ग्रामीण सड़क की ठोकर काटकर बांध के सहारे एसनुमा आकर में मुख्य सड़क की पर बने पुल से मिलाया जाएगा।जिसके कारण यहां हर हमेशा घटना दुर्घटना की स्थिती बने रहेगी।वही ग्रामीणों ने बताया की ग्रामीणों सड़क पर पुल की निर्माण नही होने से इस सघन बस्ती में व्यापक रूप से जल जमाव की संकट उत्पन हो जाएगा।वही उन लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि यहां पुल की निर्माण नही करवाया जाता है तो हम लोग उग्र होकर नहर की बांध निर्माण की कार्य को अवरूद्ध कर देंगे।