नहान के भूमि से मिट्टी काटने का मामला तूल पकड़ा जांच में पहुंचा खनन विभाग
स्थल की जांच करते अधिकारी
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या नौ के सदस्य अलका झा ने जिला पदाधिकारी, सहित संबंधित विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया था कि सरकारी जमीन से अवैध रूप से मिट्टी काटकर गलत तरीके से कुछ लोगों के द्वारा धन उगाही की गई है। रविवार खनन विभाग के अधिकारी ने निरीक्षण करने के लिए उक्त भूमि पर पहुंचकर जांच की। जांच कर रही खनन विभाग के इंस्पेक्टर अन्नपूर्णा कुमारी ने बताया कि अवर प्रमंडल पदाधिकारी पश्चिमी नहर अवर प्रमंडल 05 बेनीपट्टी केवटी के ने जिला खनन पदाधिकारी मधुबनी को पत्र के माध्यम से जानकारी दिया है कि किंग्स नाहर के लिए,दूं,624, पर गांव वलहा के बाय तटबंध के बगल से नहर के भूमि से मिट्टी काट लिया गया है। जिसकी जांच की गई है। उन्होंने बताया कि जांच के वाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। खनन विभाग के निरक्षक के साथ अलका झा जिला परिषद सदस्य साथ में हल्का कर्मचारी के प्रतिनिधि अरुण यादव, ग्रामीण ,चिलमिल झा,नीरज झा, रामदेव साह ,मनोज झा ,मुकेश झा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। खनन विभाग के इंस्पेक्टर श्रीमती अन्नपूर्णा कुमारी ने परजुआर बलहा फाटक के पास हुए अवैध खनन का स्थल निरक्षण किया । जल संसाधन विभाग के आवेदन पत्र पर करवाई करते हुए निरक्षक ने अवैध खनन वाले जगहों की मापी लेते हुए ग्रामीणों एवं जिला परिषद सदस्य के बयान के आधार पर करवाई की बात की ।