रणधीर झा ने मेयर प्रत्याशी का नामांकन पर्चा दाखिल किया
नामांकन करने जाते
मधुबनी
मधुबनी नगर के प्रख्यात शिक्षाविद रणधीर झा ने आज मेयर प्रत्याशी का नामांकन पर्चा दाखिल किया। स्टेशन रोड स्थित ज्योति रमन झा बाबा के निवास मंगला भवन से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर में पैदल मार्च करते हुए रणधीर झा ने डीडीसी कार्यालय पहुंच अपना पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के बाद श्री झा ने अपनी उम्मीदवारी और नगर विकास पर बात करते हुए कहा कि नगर जनता को भ्रष्टाचार से मुक्ति, उनके हक का भ्रष्टाचार मुक्त अधिकार और नगर के विकासोन्मुखी होने की दिशा में कार्य किया जाएगा और मधुबनी को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में प्रयास किया जायेगा। झा के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में वार्ड नंबर 9 के वशिष्ठ नारायण मिश्र और वार्ड नंबर 32 के अब्दुल सलाम उपस्थित थे। नामांकन में ज्योतिरमन झा बाबा , अखिल झा , प्रशान्त झा , प्रवीण झा, शुभम झा पुर्व जिला पार्षद शुभंकर झा , अजय कुमार झा आर्दश , मनिंद्र झा , प्रत्युष मनी , कन्हैया राम , कृष्णा राम , राहुल चौधरी , कुमार कुंदन , राजेश राउत , राजीव सिंह , सिद्धार्थ मिश्रा सहित हजारो समर्थक मौजुद थे