डीजे लदी पिकअप पलटी, दबकर मौके से एक की मौत
घटनास्थल जांच करते पुलिस
खजौली
खजौली थाना क्षेत्र के स्थानीय दतुआर गांव से महुआ एकडारा जाने वाली सड़क में दतुआर डीह टोल के पास शुक्रवार की रात डीजे बाजा लदी एक पिकअप वाहन के पलटने से उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक जख्मी हो गया। मृतक युवक की पहचान पंडौल थाना क्षेत्र के यमसम वार्ड नंबर पांच निवासी प्रेम दास के पुत्र महेश दास 28 के रूप में तथा जख्मी युवक की पहचान पंडौल थाना क्षेत्र के ही स्व. रामेश्वर शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा के रूप में हुई है। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेज दी है। जबकि जख्मी युवक का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। इस सिलसिले में मृतक युवक के पिता प्रेम दास के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में शनिवार को एक मामला दर्ज किया गया है। मामले में कहा गया है कि पंडौल थाना क्षेत्र के पोखरशाम गांव से खजौली थाना क्षेत्र जे दतुआर गांव बारात आई थी। जिसमें उनका पुत्र भी डीजे वाहन से बारात आया था। अनियंत्रित गति व डीजे वाहन चालक की लापरवाही के कारण गुरुवार की देर रात दतुआर डीह टोल के पास डीजे लदी वाहन सड़क के किनारे पलट गई। जिसके नीचे दबकर उनके पुत्र की मौत हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष राम कुमार ने बताया की आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना की छानबीन की जा रही है।