December 24, 2024

गरीबों एवं धर्मनिरपेक्षता की जीत हुई है कर्नाटक में:- शीतलाम्बर झा

0

जश्न बनाते कांग्रेसी
मधुबनी
कांग्रेस कार्यालय में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतगणना की रुझान एवं परिणाम पर सुबह से ही जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पल पल नजर बनाए हुए थे, जैसे जैसे कांग्रेस बम्पर जीत की ओर बढ़ती गई कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता गया। अंतिम परिणाम आते ही मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई देने लगे वहीं जोरदार आतिशबाजी एवं नारेबाजी करते रहे ।कर्नाटक की ऐतिहासिक जीत पर जिलाध्यक्ष प्रो झा ने कहा यह जीत कांग्रेस की नीतियां , गरीबों एवं धर्मनिरपेक्षता की जीत हुई है मोहब्बत से नफरत को हराया गया यह मोदी का हार है ।प्रो झा ने कहा जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी एवं अमित शाह अपने भाषण में धार्मिक उन्माद पैदा करना चाहा उसको कर्नाटक की महान जनताओं ने करारा जवाब दिया है और भारत की गंगा यमुनी संस्कृति को अक्षुण बनाए रखा इसके लिए वे बधाई के पात्र है ,कांग्रेस की जीत में सभी धर्मों के लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है जो ऐतिहासिक है यहां से कांग्रेस को जीत की सुगंध लगी है और आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की परचम लहराने लगेगी और दो हजार चौबीस में राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में कांग्रेसनीत सरकार बनेगी, कांग्रेस ने हमेशा से राष्ट्रीय हितों की रक्षा की है आज देश मे कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार पर चोट की है और पूंजीपतियों को हराया है यह मूलतः मोदी जी की हार है उन्होंने अपने सम्पूर्ण चुनाव में धार्म को बदनाम करने का काम किया है उन्होंने प्रभु बजरंगबली को भी अपमानित करने का काम किया जिससे श्री हनुमानजी ने बीजेपी पर अपने गद्दा से जोरदार प्रहार कर औकात में ला दिये और बीजेपी और उनके नेताओं को भी संदेश दिया कि राजनीति में धर्म को शामिल करना बंद करने का भी संदेश है, कांग्रेस की जीत में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने राहुल गांधी, मलिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी एवं अन्य नेताओं का कलेक्टिव प्रयास किया है ।बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव वरिष्ट कांग्रेस नेता कृष्ण कांत झा गुड्डू ने कर्नाटक कांग्रेस की प्रचण्ड बहुमत से जीत पर समस्त वरिष्ट नेता कार्यकर्ताओं और कर्नाटक की जनता को बधाई दी उन्होने 40 पर्सेंट की भ्रष्टाचारी सरकार का अंत किया हमारे नेता राहुल गांधी ने जिस तरह से स्थानीय मुद्दों को एहमियत दी उसमें उनके नेतृत्व में सभी प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं ने एकमत हो जमीन पर उतरकर काम किया उससे भाजपा औकार्यक्रम में ज्योति झा, मनोज कुमार मिश्रा, डॉ राशिद फाकरी, मो आकिल अंजुम, गंगाधर पासवान,प्रो इश्तिहाक अहमद,सुनील झा, सुजीत झा, मो शाहिद हुसैन, विजय कृष्ण झा,राघव बाबा, मुकेश कुमार झा पप्पू, अशोक प्रसाद, श्रीराम मंडल, आलोक कुमार झा,प्रफुल्ल चन्द्र झा, रामइकबाल पासवान, बालेश्वर पासवान, मो अबुबकर, मो शकील, बिनय झा, इंद्र नारायण झा, अजय कुमार झा, मुन्नी कुमार झा, मो फ़ैज़ी आर्यन, दानिश इकबाल,मुरलीधर झा आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!