December 24, 2024

शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त मद्य निषेध सिपाही पद पर भर्ती हेतु आयोजित होगी परीक्षा:-डीएम, एसपी

0

बैठक करते डीएम,एसपी,
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभाकक्ष में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में “मद्य निषेध सिपाही” पद पर भर्ती के निमित्त आयोजित लिखित परीक्षा के कदाचार मुक्त आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। परीक्षा रविवार) को निर्धारित है। इसके लिए सदर अनुमंडल, मधुबनी अंतर्गत कुल 15 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। जिसमें, आरके कॉलेज, मधुबनी, पोल स्टार, जीवछ चौक, मधुबनी, इंडियन पब्लिक स्कूल, स्टेडियम रोड, मधुबनी, जे एन कॉलेज, मधुबनी, रीजनल सेकेंडरी स्कूल, जीवछ चौक, सप्ता मधुबनी, डी एन वाई कॉलेज, मधुबनी, प्लस टू मनमोहन उच्च विद्यालय, रामपट्टी, मधुबनी, वाटसन उच्च विद्यालय, मधुबनी, प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल, मधुबनी, रमा प्रसाद दत्त जनता प्लस टू हाई स्कूल, जितवारपुर, मधुबनी प्लस टू हाई स्कूल रहिका, मधुबनी, जीएमएसएस हाई स्कूल, मधुबनी, अनूप लाल परियोजना बालिका प्लस टू हाई स्कूल, मधुबनी शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, मधुबनी एवं महंत युगल नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय, शंभुआड़, मधुबनी शामिल है। परीक्षा की अवधि 10:00 पूर्वाहन से 12:00 मध्यान तक निर्धारित की गई है।
उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त परीक्षा के कदाचार मुक्त आयोजन के लिए 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 7 जोनल मजिस्ट्रेट एवं तीन उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्राप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। उपस्थित केंद्राधीक्षकों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा के कदाचार मुक्त आयोजन के लिए यह आवश्यक है कि प्रतिनियुक्त किए गए सभी अधिकारी व कर्मी समय से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाएं। उन्होंने बताया कि परीक्षा अवधि तक परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू रहेगी। कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा के आयोजन के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर, मधुबनी में जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, राजीव कुमार सहित सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!