December 24, 2024

कमला नदी के पश्चिमी व पूर्वी तटबंधों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया अधिकारी

0

कमला नदी के तटबंधों का निरीक्षण करते एसडीओ व अन्य
जयनगर
जयनगर एसडीओ वीरेंद्र कुमार व बाढ़ नियंत्रण विभाग झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता इं कुमुद रंजन, सहायक अभियंता इं दिलीप कुमार, कनीय अभियंता मनोज कुमार व रितेश कुमार ने जयनगर से खजौली सुककी गांव तक कमला नदी के पश्चिमी व पूर्वी तटबंधों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बाढ़ से पूर्व इस तरह का स्थानीय प्रशासन के सहयोग से तटबंधों का निरीक्षण किया जाता है। एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय से होकर गुजरने वाली करीब सात किलोमीटर कमला नदी के पश्चिमी व पूर्वी दोनों तटबंधों को संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। जिसमें क्षतिग्रस्त तटबंधों को बाढ़ से पूर्व मरम्मती कराने के साथ तटबंध किनारे जंगलों को साफ करने का निर्देश दिया गया । निरीक्षण के क्रम में दोनों भाग के क्षतिग्रस्त तटबंधों में बने गढ्ढे को भरने एवं मोटरेबुल करने की बात कही गई। बाढ़ से पूर्व चिन्हित तटबंध किनारे बालू भरा बोरा रखने का आदेश दिया गया। ताकि किसी अनहोनी स्थिति में तत्काल बालू भरा बैग से हादसे को रोका जा सके। एसडीओ ने अधिकारियों को हर हाल में आवागमन हेतु तटबंध मरम्मती कराने की बात कहते हुए कहा कि तटबंध पर आने-जाने का रास्ता ठीक रहे तो बाढ़ के समय प्रभावित क्षेत्रों में राहत तुरंत पहुंचाई जा सकती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!