December 24, 2024

शून्य से अठारह आयुवर्ग के सभी दिव्यांगजनों की दिव्यांगता जांच, दिव्यांगता प्रमाण पत्र दे:-डीडीसी

0

बैठक करते डीडीसी
मधुबनी

उप विकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष में जिले के शून्य से अठारह आयुवर्ग के दिव्यांगजनों को विकलंगता प्रमाण पत्र जारी करने एवं यू डी आई डी निर्माण हेतु विस्तृत कार्य योजना के निर्माण हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले के शून्य से अठारह आयुवर्ग के सभी दिव्यांगजनों की दिव्यांगता जांच, दिव्यांगता प्रमाण पत्र का निर्माण और यू डी आई डी का निर्माण किया जाना है। ऐसे में जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त दिशानिर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों के पंचायतवार दिव्यांगता सूची का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा विभाग द्वारा निर्मित सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है। विभागीय दिशनिर्देश के अनुसार बाल विकास परियोजना और सामाजिक सुरक्षा के कार्यालय स्तर से निर्मित सूची में यदि नए नाम पाए जाते हैं तो उनसे प्रखंड स्तरीय सूची को पुख्ता स्वरूप प्रदान करने का काम किया जाएगा। अतः बाल विकास परियोजना और सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा भी अपने अपने स्तर से दिव्यांगजनों की सूची उपलब्ध कराई जा रही है। इससे किसी भी दिव्यांग के छूट जाने के अवसर नगण्य होंगे। ऐसे में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द उक्त सूची को तैयार कर लिया जाए। ताकि, प्रखंड स्तरीय कैंप के आयोजन को लेकर तिथियों का निर्धारण किया जा सके। उप विकास आयुक्त ने कहा कि शून्य से अठारह आयुवर्ग के मानसिक, अस्थि, श्रवण एवं दृष्टिबाधित सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उक्त बैठक में डीपीओ सर्वशिक्षा, कुंदन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन देसाई, एडीपीसी, सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!