जेल में बीमार मर्डर केस के अभियुक्त की अस्पताल में मौत परिजनों में मचा कोराहम
अस्पताल में शव के नीकट रोती पत्नी
मधुबनी
मधुबनी सदर अस्पताल में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब बेनीपट्टी जेल में बंद हत्याकांड के अभियुक्त गणेश प्रसाद यादव की मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी तो गांव के सैकड़ों लोग सदर अस्पताल पहुंचकर कुछ क्षण के लिए हंगामा करने लगे। जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी जेल में पिछले डेढ़ महीनों से मर्डर केस के अभियुक्त 60 वर्षीय गणेश प्रसाद यादव बंद थे। अचानक बुधवार को जेल में गणेश प्रसाद का तबीयत बिगड़ गया। बेनीपट्टी जेल प्रशासन ने आनन-फानन में कैदी गणेश प्रसाद यादव को मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दरमियान उनकी मौत हो गई। बताया गया कि गणेश प्रसाद यादव पंडोल थाने के मोहनपुर गांव निवासी था। गणेश प्रसाद यादव गांव के ही दीपक यादव के हत्या करने के आरोप में पिछले 4 माह पहले गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तारी के बाद मधुबनी रामपट्टी जेल में रखा गया था । बाद में उसे बेनीपट्टी जेल भेजा गया था। मृतक गणेश प्रसाद यादव के पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि अभी तक सदर अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा यह नहीं बताया गया है कि किस कारण से मौत हुई है। समाचार प्रेषण तक सदर अस्पताल के सिविल सर्जन किस कारण से मौत हुई है उसकी जानकारी नहीं दी है उन्होंने कहा है कि पोस्टमार्टम होने के बाद मृत्यु का कारण पता चलेगा। जेल में बंद हत्याकांड के अभियुक्त की मृत्यु होना चर्चा का विषय बना हुआ है।