विष्णु राउत, लक्ष्मी देवी ने मेयर पद के लिए किया नामांकन
विष्णु राउत
मधुबनी
मधुबनी नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है नामांकन कराने को लेकर मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों की नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला काफी तेज हो गई है। जिला उप विकास आयुक्त कार्यालय के आसपस सबह 10: बजे से ही लोगों की भीड़भाड़ बढ़ जाती है। नगर निगम चुनाव को लेकर आज दुसरे दिन छिट पुट नामांकन कराते लोग देखे गए। डी डी सी कार्यालय के भवन में मेयर, उप मेयर, एवं वार्ड पार्षद ने अपना अपना पर्चा भर चुनाव की प्रक्रिया में जुट गए। निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि मुख्य पार्षद के लिए लक्ष्मी देवी एवं बिष्णु राउत ने नामांकन दाखिल किया है।, उप मुख्य पार्षद के लिए चन्दन कुमार झा उर्फ बोल बम झा ने नामांकन दाखिल किया । वही वार्ड पार्षद के लिए वार्ड नम्बर 21 से सरिता देवी, वार्ड 15 से रूमी देवी एवं वार्ड 40 से इन्दिरा देवी ने नामांकन किया। कुल 6 लोगों के नामांकन करने के साथ आज के नामांकन प्रक्रिया को विराम दिया गया।