पंचायत उपनिर्बाचन को निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए की गई समीक्षा बैठक
बैठक करते अधिकारी
मधुबनी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने पंचायत उप निर्वाचन 2023 के निष्पक्ष एवं सफल आयोजन के लिए गठित विभिन्न कोषांगो की समीक्षा बैठक की। इस दौरान विभिन्न कोषांगों जिसमें कार्मिक प्रबंधन कोषांग, ईवीएम , बैलट बॉक्स प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, परिवहन प्रबंधन कोषांग, मतपत्र , पेपर सील प्रबंधन कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग, प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग, विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, कंप्यूटराइजेशन, डिजिटल कैमरा, कम्युनिकेशन प्रबंधन कोषांग, हेल्पलाइन एवं जन शिकायत प्रबंधन कोषांग, मीडिया प्रबंधन कोषांग, बज्रगृह एवं मतगणना प्रबंधन कोषांग एवं निर्वाचन प्रबंधन कोषांग शामिल हैं।उन्होंने मतदान एवं मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत उप निर्वाचन 2023 के सभी कार्यों का निष्पादन मुख्यता प्रखंड स्तर पर किया जाना है। ऐसे में सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर भी विभिन्न कोषंगो का गठन कर पंचायत निर्वाचन 2023 को सफल बनाने के विस्तृत निर्देश दिए जा चुके हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। संज्ञान में आते ही ऐसे किसी भी मामले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उक्त अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, साहब रसूल, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू प्रसाद यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।