पारा मेडिकल छात्र संघ ने जिलाधिकारी को 8 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा
पारा मेडिकल छात्र एक ज्ञापन सौंपा
मधुबनी
राजकीय पारा मेडिकल कॉलेेज सदर अस्पताल मधुबनी के छात्रों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा को आसमान पत्र देकर सुधार करने की मांग सोमवार को की है। छात्रों ने बताया है कि हमलोग का एडमिशन सत्र 2021-23 में बिहार सरकार ली थी। सरकार हमलोग का एडमिशन तो ले लिए लेकिन जिस दिन से एड्मिशन लिए उस दिन से मात्र एक महीना हि क्लास चला है । पिछले एक वर्ष से अधिक होने जा रहा है हमलोग का कॉलेज में नहीं तो टीचर कि व्यव्स्था है और नहीं गार्ड कि और नहीं पुस्तकालय में पुस्तक कि सदर अस्पताल के नाम पे हमलोग का एडमिशन लेकर मधुबनी ज़िला से 15 किलोमीटर दूर रामपट्टी मे कॉलेज दे दिया गया है। जिसके कारण हमलोग को अस्पताल प्रशिक्षण के लिए इस कड़ी धूप मे अपने पैसे से अस्पताल आना पड़ता है । सरकार से निवेदन है कि हमलोग को अस्पताल आने जाने के लिए बस कि व्यव्स्था कि जाए। उक्त बातों की जानकारी एम आई एस एच एम के अध्यक्ष अमन कुमार ने दी है। अध्यक्ष पारा मेडिकल छात्र संघ बिहार ने जिलाधिकारी मधुबनी को 8 सूत्री मांगो का एक ज्ञापन देकर सुधार करने की मांग की है।