December 24, 2024

घाट बनाने में अनियमता का आरोप, ग्रामीणों की शिकायत पर जेई ने किया जांच

0

जांच करते अधिकारी
मधुबनी
बिहार सरकार के द्वारा अपनी योजनाओं को धरातल पर सफल क्रियान्वयन हेतु लगातार कोशिश में लगे रहते हैं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों कि मिलीभगत से किसी भी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीकों से नहीं हो पाता है।दरअसल ताजा मामला हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के फुलहर गांव का है। जंहा बाघ तराग तालाब के किनारे घाट बनाने में स्थानीय ग्रामीणों ने अनियमता का आरोप लगाया है। इधर स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर जेई जयदीप घोष ने घाट की जांच की, जहां जांच में कई अनियमितता मिली। इधर स्थानीय ग्रामीण झगरू यादव, वीरेंद्र यादव, मलीनदर सादा, सोभित ठाकुर, कुम्भ करण यादव, जवनंदन यादव, दिलीप सादा, बुद्ध सादा समेंत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत समिति के द्वारा कार्य में घोर लापरवाही बरता जा रहा है।घाट निर्माण मे लगने वाली सामग्री की गुणवत्ता ठीक नहीं दी जा रही है। कार्य स्थल पर मानक बोर्ड भि नहीं है।इतना ही नही घाट निर्माण में तीन नंबर का ईट, घटिया सीमेंट, बिना पोस बीम का घाट की ढलाई किया जा रहा है। इसमें स्थानीय नेता संवेदक के साथ मिलकर सरकारी राशि के बंदरबांट में लगे हुए हैं। शिकायत करने के वाबजूद भी अधिकारी के द्वारा कार्रवाई करने से परहेज कर रहे है। संवेदक कुछ नेता व बिचौलियों को खर्चा पानी देकर मनमाने ढंग से कार्य कर रहा है। इस संबंध जेई जयदीप घोष ने बताया कि उक्त मामले कि जांच कर उचित कारवाई की जायेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!