महा मानव बुद्ध के 2568वें जन्मदिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
पुष्प अर्पित करते
बेनीपट्टी
अम्बेडकर कर्पूरी समाजिक संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को बेनीपट्टी स्थित रेशमा निर्धन भवन में अहिंसा करुणा और विश्व शांति का उपदेश देने वाले महामानव महात्मा बुद्ध के 2568वें जन्मदिवस पर जाति धर्म का मिटे निशान मानव मानव एक समान विषयक गोष्ठी का आयोजन राम सोगरथ राम की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम के शुरुआत में बुद्ध भीम वंदना के साथ महात्मा बुद्ध के तैल चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।मौके पर राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष सह नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड संख्या 15 के वार्ड पार्षद राम बरन राम ने बताया कि तर्कशील मानवतावादी जनजागृति अभियान के द्वारा अंधविश्वास, पाखण्ड, जाति धर्म का मिटे निशान मानव मानव एक समान यही है बुद्ध अम्बेडकरवाद की सही पहचान।उदय शंकर ने कहा कि पंचशील को ही इंसानियत कहा जाता है।वक्ता पवन भारती ने बताया कि महात्मा बुद्ध के विचारों से प्रभावित होकर बाबा साहेब डॉ आंबेडकर ने समता स्वतंत्रता न्याय भाईचारा पर आधारित संविधान भारत को दिया,उन्होंने यह भी कहा कि आज संकट में लोकतंत्र और संविधान है जिसे कुर्बानी देकर भी बचायेंगे।गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने बुद्ध धर्म अपनाने का भी संकल्प लिया।इस अवसर पर रामलाल राम,महेश राम,शत्रुघ्न राम,भारत भूषण, शशिभूषण सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।