December 24, 2024

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

0

फीता काटकर उद्घाटन करते
खजौली
खजौली शुक्रवार को इनरवा ब्रह्मस्थान से श्रीमद् भागवत को लेकर 151 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा कथा वाचक गुणानंद चौधरी एवं ग्राम वासियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया कलश इनरवा ब्रह्मस्थान से चलकर ठाहर दुर्गा स्थान के तालाब से जल उठाकर पुनः कथा पंडाल में पहुंची जहां पंडित प्रमोद झा के द्वारा मुख्य श्रोता श्याम किशोर यादव और पिंकी देवी एवं सभी कलश यात्रियों के कलश को विधि पूर्वक मंत्रोचारण कराकर स्थापित करवाया गया। व्यास जी ने बताया कि भागवत कथा सुनने मात्र से प्राणी ही नहीं बल्कि सभी जीव जंतुओं का भी सारा कष्ट दूर हो जाता हैं। सभी पापों का नाश हो जाता हैं। एवं अक्षय पल की प्राप्ति होती है और कथा जीवन को सही तरीके से जीने में भी सहायक होता है। कथा कमिटी के कोषाध्यक्ष युवा समाजसेवी अरुण कुमार यादव ने बताया कि 5 मई से 11मई तक प्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य श्री गुणानंद चौधरी जी महाराज के श्री मुख से सुबह 9 बजे से पारायण एवं संध्या 5 से प्रभु इच्छा तक श्रीमद् भागवत कथा का अमृत पान करवाया जायेगा एवं 12 मई को अष्टयाम प्रारंभ कर 13 मई को अष्टयाम समापन एवं पूर्णाहुति के बाद विशाल बाल भंडारा भी रखा गया है। समिति के अध्यक्ष पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि महेश्वर यादव ने कहा कि भागवत कथा सभी आयुवर्ग के लोगों को सुनना चाहिए और अपने जीवन को धन्य करना चाहिए। कथा जीवन जीने की कला सिखाते हैं। इस मौके पर इंद्रदेव यादव, संजीत कुमार,जगदेव यादव, रामाशीष महतो, रामभरोश यादव,असेश्वर यादव, जयवीर यादव,अरुण सिंह, रामकुमार मंडल, महेश चौधरी, गणेश प्रसाद यादव, सुजीत कुमार यादव, मिथिलेश कुमार यादव,राजेंद्र यादव,चीकर सहनी, विद्यानंद यादव, अशोक यादव,दिलीप यादव, रामदुलार यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!